मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी के सहारनवास में ईंट-भट्ठे से 17 बांग्लादेशी काबू

04:14 AM Jan 23, 2025 IST

रेवाड़ी, 22 जनवरी (हप्र) :  जिले के गुप्तचर विभाग की टीम व रामपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। ये सभी 15 साल पहले बॉर्डर पार कर अवैध रूप से भारत में घुसे थे। इन्होंने रेवाड़ी के गांव सहारनवास स्थित एक ईंट-भट्ठे पर ठिकाना बनाया हुआ था। गुप्तचर विभाग की टीम ने घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत बुधवार को गांव सहारनवास स्थित ईंट-भट्ठे पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस व गुप्तचर विभाग की टीम ने जब वहां काम कर रहे श्रमिकों के कागजातों की छानबीन की तो 17 बांग्लादेशी अपनी पहचान व भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं दे सके। इनमें 7 पुरुष, 5 महिलाएं व 5 बच्चे हैं। पूछताछ में पता चला कि ये परिवार बांग्लादेश से 15 वर्ष पूर्व बॉर्डर पार कर भारत में घुसे थे। कुछ साल इन्होंने राजस्थान में गुजारे और कुछ सालों से रेवाड़ी आकर उक्त ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ अवैध तरीके बॉर्डर पार कर भारत में घुसने का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

Advertisement

Advertisement