प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास : गौरव गौतम
देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 22 जनवरी
प्रदेश सरकार में युवा उद्यमिता, खेल व कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार की तीसरी पारी के 100 दिन 24 जनवरी को पूरे होने वाले हैं। इन 100 दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। पलवल को भी विकसित जिलों में शामिल करने के उद्देश्य से विकास कार्य करवाएं जा रहे है। पलवल शहर के चौक-चौराहों व प्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग के साथ-साथ महापुरुषों के चित्र बनाकर सौदर्यीकरण करवाने के साथ-साथ स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने को लेकर कार्य करवाए जा रहे हैं। पलवल विधानसभा हलके में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू हो चुके हैं, जो नयी सरकार का 100 दिन का एजेंडा था। खेल मंत्री गौरव गौतम 100 दिनों की सरकार के कार्यों पर दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पलवल को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं। पलवल में गंदे पानी की निकासी के लिए नये ड्रेनेज सिस्टम को लेकर काम शुरू हो गया है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से सफाई करवाएं और कूड़े का उठान करवाएं। शहर में गंदगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। खेल मंत्री ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 पर स्वागत द्वार सहित क्लॉक टावर और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।