रिश्वत मांगने पर पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार
सिरसा, 18 जनवरी (हप्र)
पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख से अधिक की रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार रात को पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने जेई लविश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। ढाणी खूहवाली के सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि पंचायत से संबंधित पाइपलाइन का बिल पास करवाने के लिए वह कई दिनों से पंचायती विभाग कार्यालय में चक्कर काट रहा था। आरोप है कि पंचायती राज विभाग का जेई लविश गर्ग ने बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी। उनकी एक लाख 10 हजार रूपए में बात तय हो गई। आरोप है कि जेई ने उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की एक दुकान पर पैसे लेकर आने की बात कही। सरपंच ने उसकी उसने फोन पर बात रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद उसने एंटी क्रप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत कर दी। एंटी क्रप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल व इंस्पेक्टर विजेंद्र ने एक टीम बनाकर सरपंच द्वारा बताई गई दुकान के निकट अपना जाल बिछाया। जेई दुकान में पहुंच तो गया, लेकिन उसे इस बात की भनक लग गई कि उसके लिए जाल बिछाया जा चुका है, उसने राशि लेने से साफ मना कर दिया। सरपंच के पास पैसे मांगने की रिकॉर्डिंग थी, जिसके आधार पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो टीम ने उसे काबू कर लिया।