For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिवाइडर से टकराकर कार सवार 2 दोस्तों की मौत, 3 गंभीर घायल

04:16 AM Jan 19, 2025 IST
डिवाइडर से टकराकर कार सवार 2 दोस्तों की मौत  3 गंभीर घायल
टोहाना में पातड़ां-मूनक रोड पर डिवाइडर से टकराई युवकों की कार और हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक (इनसेट में)। -निस
Advertisement

टोहाना, 18 जनवरी (निस)
पातड़ां-मूनक रोड पर शुक्रवार देर रात डिवाइडर से टकराकर कार सवार जाखल निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हो गये। पांचों युवक शुक्रवार देर रात गांव दुगाल के पास मैरिज पैलेस में लेडीज संगीत और डीनर पार्टी से वापस जाखल आ रहे थे। मृतकों में एक युवक सोना व्यापारी का पुत्र था, जबकि दूसरा युवक शैलर मालिक का पुत्र था। उनके शोक में शनिवार को जाखल अनाज मंडी पूरी तरह से बंद रही। गमगीन माहौल में दोनों युवकों का अतिंम संस्कार किया गया। हादसे में तीन युवक गंभीर घायल हैं। जानकारी के मुताबिक जाखल के शैलर व्यापारी राजकुमार गर्ग की बेटी की 20 जनवरी को चंडीगढ़ में रखी गई थी। जिससे पहले लेडीज संगीत एवं डिनर पार्टी पातड़ां-संगरूर रोड पर गांव दुगाल के पास स्थित एक मैरिज पैलेस में रखी गई थी। शुक्रवार को जाखल में सोना व्यापारी सुरेन्द्र गर्ग का बेटा अंशुल गर्ग (23), शैलर मिल मालिक सुरेश गोयल का बेटा अतुल गोयल (27), हिमांशु गर्ग अपने मित्र चैरी खिप्पल की कार में सवार होकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाखल से निकले थे। रास्ते में मूनक से अपने पांचवें दोस्त साहिल को बैठाया था। पांचों दोस्त कार्यक्रम में पहुंचे और देर रात को वापस आने लगे। बताया गया है कि उनकी कार पातड़ा-मूनक रोड पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसे चैरी खिप्पल चला रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर पातड़ां पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को निकालकर हस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने अंशुल गर्ग एवं अतुल गोयल को मृत करार दिया जबकि हिमांशु को गहरी चोंटे लगने पर उसे पटियाला रेफर किया गया। अन्य दो दोस्त अस्पताल में उपचाराधीन है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement