रिटायर्ड कर्मचारियों की हुई बैठक, सरकार के खिलाफ आंदोलन का लिया निर्णय
रोहतक, 7 जनवरी (निस) : रिटायर्ड कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रधान वजीर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार द्वारा मांगों की अनदेखी के विरोध में आंदोलन का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कई बार सरकार को कैशलेस मेडिकल सुविधा, 65 वर्ष की आयु पर 10, 75 वर्ष पर 20 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि, कम्यूट की गई राशि को 10 वर्ष 8 माह बाद काटने पर रोक लगाने, फैमिली पेंशनरों को एल.टी.सी. की सुविधा देने, 18 माह के बकाया महंगाई भत्ते का एरियर देने आदि मांगों को लेकर लिखित में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। इसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है।
उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जायज मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो 1 से 15 फरवरी तक चलने वाले सदस्यता अभियान के दौरान सरकार का विरोध भी किया जाएगा।
इस अवसर पर रतन जिंदल, जगपाल सांगवान, मनोहर जाखड़, छज्जुराम नैन, कृपाल सिंह, जयप्रकाश शास्त्री, महावीर दहिया, मास्टर बलराज, सूरजकौर, रामनिवास सैनी, शेर सिंह, मंगतराम कौशिक, ओमप्रकाश कादियान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।