For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राज बब्बर बाहरी प्रत्याशी, हरियाणा से लेना देना नहीं : राव इंद्रजीत सिंह

09:47 AM May 02, 2024 IST
राज बब्बर बाहरी प्रत्याशी  हरियाणा से लेना देना नहीं   राव इंद्रजीत सिंह
रेवाड़ी के गांव कसौला में बुधवार को आयोजित एक चुनावी सभा में मौजूद राव इंद्रजीत सिंह व मंत्री डा. बनवारी लाल। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 1 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने भारी मंथन के बाद फिल्म अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी व सांसद राव इंद्रजीत सिंह होगा। राव ने राज बब्बर को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए कहा है कि कांग्रेस इस समय भारी संकट के दौर से गुजर रही है। उसे चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज बब्बर का हरियाणा से कोई लेना-देना नहीं हैं। नतीजतन उसे बाहरी प्रत्याशियों को सहारा लेना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था कि कांग्रेस शायद इस लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ही नहीं उतारेगी, लेकिन अब राज बब्बर के प्रत्याशी बनाए जाने से उनकी जीत न केवल आसान हुई है, बल्कि पिछली बार से अधिक मतों के अंतर से उनकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि हर पार्टी सक्षम व मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारती है। लेकिन कांग्रेस से प्रत्याशी चुनने में चूक हो गई है। राव इंद्रजीत ने यह बात बुधवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के पक्ष में लहर है और परिणाम एकतरफा रहेगा। इस बार उनकी जीत का रिकार्ड भी टूटेगा। चुनावी सभाओं में मौजूद कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बावल से राव की जीत का अंतर और बढ़ेगा तथा नया रिकार्ड बनेगा। गांवों में राव इंद्रजीत सिंह का पगड़ी व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने बावल क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में आयोजित चुनावी सभाओं में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि संसद में उन्होंने इस क्षेत्र के हितों की हमेशा जोरदार ढंग से पैरवी की है और अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं क्षेत्र के लिए लाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×