For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेंटिंग प्रतियोगिता में निकिता रहीं प्रथम

08:36 AM May 17, 2024 IST
पेंटिंग प्रतियोगिता में निकिता रहीं प्रथम
भिवानी में बृहस्पतिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के साथ मुख्यअतिथि व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 16 मई (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग प्रमुख आचार्य सुवीरा गर्ग व स्वास्थ्य विभाग भिवानी और हमारा अपना फाउंडेशन के संस्थापक सचिन जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्विद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य डेंगू से अपने आप को सुरक्षित बनाए रखने के उपायों की जानकारी देना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग भिवानी के डिप्टी सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों के कार्य का आकलन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में हलवासिया विद्या विहार से आचार्या विजयालक्ष्मी व ब्लू बर्ड ग्लोबल स्कूल से आचार्य अमित व पब्लिक स्कूल बाल भवन से आचार्या नीना मेहता ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में शहर के जाने-माने तीन विद्यालयों से लगभग 70 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
हलवासिया विद्या विहार की कक्षा आठवीं की छात्रा निकिता ने प्रथम, कनिका ने द्वितीय, कक्षा सातवीं की छात्रा हिमांशी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। ब्लू बर्ड ग्लोबल स्कूल से कक्षा सातवीं की छात्रा सोनाक्षी ने प्रथम, देव गुर्जर ने द्वितीय तथा भानु प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पब्लिक स्कूल बाल भवन से कक्षा दसवीं से छात्र अभिषेक ने प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं से छात्रा महक ने द्वितीय, कक्षा बारहवीं से छात्र रौनक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डेंगू वायरस संक्रमण है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है।
डेंगू दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
हिसार (हप्र) : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य पर जिलेभर के स्कूल, चौपाल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर समारोह आयोजित किए गए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर डेंगू नियंत्रण, बचाव और रोकथाम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तहत बाहरवी कक्षा की छात्रा सुहानी ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और मीनल ने तृतीय स्थान हासिल कर बाजी मारी। पूजा और साक्षी को सांत्वना पुरस्कार से विजेता घोषित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement