For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रजबाहों में पानी की कटौती पर किसानों ने किया प्रदर्शन

05:06 AM Dec 10, 2024 IST
रजबाहों में पानी की कटौती पर किसानों ने किया प्रदर्शन
रोड़ी में सोमवार को नहरी विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

बड़ागुढ़ा, 9 दिसंबर (निस)
नहरी पानी की कटौती करने पर रोड़ी के किसानों ने रोड़ी ब्रांच नहर के 18 हेड पर एकत्रित होकर नहरी विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया और प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक खेतों में सिंचाई करने के लिए नहर में पानी छोड़ा जाना था लेकिन नहरी विभाग ने पानी 15 दिन छोड़ने की बजाय सिर्फ 8 दिन तक छोड़ा और फिर पानी बंद कर दिया। किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसान पहले ही बिजाई के समय खाद की समस्या रही। उसके बाद जिन्होंने पराली की गांठ बनवाई थी, उनको गेहूं की फसल में गुलाबी सुंडी का सामना भी करना पड़ा। किसानों के द्वारा गेहूं की फसल की बिजाई करने के बाद भी फसल नहीं उगी, इसलिए किसानों को दोबारा बिजाई के लिए पानी लगाने की जरूरत पड़ी, लेकिन विभाग ने पानी बंद कर किसानों को तंग किया है। जिसके विरोध में वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुये। प्रदर्शनकारियों में विश्वजीत सिंह, जगतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गमदूर सिंह, केवल सिंह, मेजर सिंह, भिंदर सिंह, राजप्रीत सिंह, बिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य किसान मौजूद रहे। नहरी विभाग सिरसा के एक्सईन संदीप शर्मा ने बताया कि हमारे पास 2800 क्यूसेक पानी पहुंचाना था, पीछे से ही 2000 क्यूसेक पानी पहुंचा है, इसमें सभी किसानों को पानी की आपूर्ति की जानी थी। इसलिए पहले इस क्षेत्र में बहने वाली नहरों में पानी छोड़ा गया अब उसे बांट कर 7 दिन दूसरी ओर चोरमार की तरफ की नहरों में पानी छोड़ा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement