मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं को संस्कृति और विरासत से जोड़ना बेहद आवश्यक : सीमा त्रिखा

05:32 AM Jan 09, 2025 IST
फरीदाबाद में बुधवार को कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कश्मीरी युवाओं के साथ पूर्व सीमा मंत्री सीमा त्रिखा व एसडीएम शिखा। -हप्र

फरीदाबाद, 8 जनवरी (हप्र)
जिला फरीदाबाद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 5वें कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा एवं एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
हरियाणा की पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भविष्य के भारत को आकार देगी। इसके लिए युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोड़ना बेहद आवश्यक है। ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम में जुड़े युवा निश्चित ही जागरूक बनेंगे और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निर्माता के रूप में अपने दायित्व को पूरा करेंगे। एसडीएम शिखा ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी संपदा हमारे युवा हैं जिनको सही दिशा और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने कहा कि अलग-अलग जिलों से 132 युवा चयनित होकर आए हैं।
जो छह दिनों तक देश की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखेंगे और विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का संकल्प दोहराएंगे। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
शुभारम्भ कार्यक्रम में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी जिसमें बारामूला टीम, कुपवाड़ा टीम, अनंतनाग टीमें, श्रीनगर, पुलवामा, बडग़ाम, हरियाणवी नृत्य टीम, आईटीआई की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुतियां देकर समां बांधा गया। सांस्कृतिक खाद्य एवं वस्त्र इत्यादि स्टाल भी कश्मीरी युवाओं एवं हरियाणा से गीता ने स्टाल लगाकर स्वदेशी जागरूकता का संदेश दिया। तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों में डॉ. प्रदीप ढिमरी ने देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माणए कश्मीर घाटी की समस्याओं और युवाओं की भूमिका, स्वच्छ भारत, एके पुरी ने भाषा ज्ञान, नशा मुक्ति विषय पर युवाओं से सार्थक संवाद कर जागरूक किया। कार्यक्रम के आयोजन में सुनील सचदेवा चेयरमैन इंजीनियरिंग कॉलेज, नारनौल जिला युवा अधिकारी नित्यानंद, करिश्मा, हरीश पेलक, हिमांशु, गायत्री, किरपण, पुष्पेंद्र ठाकुर, देवानंद व सतयुग दर्शन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement

Advertisement