For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं के जीवन में है खेल का बड़ा महत्व : कादियान

05:54 AM Dec 01, 2024 IST
युवाओं के जीवन में है खेल का बड़ा महत्व   कादियान
सोनीपत के ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को मेडल पहनाकर पुरस्कृत करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 30 नवंबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि छात्रों के जीवन में खेल का बहुत महत्व है। इसलिए हर छात्र को खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विधायक ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है। मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में खेल का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियां छात्रों की कार्य शक्ति को दोगुना कर देती है।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खिलाड़ियों ने मैदान में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, रस्साकस्सी, स्लो साइक्लिंग समेत अनेक खेलों में दमखम दिखाया। ओवर ऑल ट्रॉफी पर वायु सदन का कब्जा रहा।
समापन पर स्कूल संस्थापक एसके शर्मा, अध्यक्ष नीरज शर्मा, निदेशिका रीना शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement