मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर निगम में मेयर पद एससी महिला के लिए आरक्षित

05:42 AM Jan 05, 2025 IST
यमुनानगर में आयोजित बैठक में भाग लेते निगम अधिकारी। -हप्र

सुरेन्द्र मेहता/ हप्र

Advertisement

यमुनानगर, 4 जनवरी
यमुनानगर निगम में मेयर पद जहां एससी महिला के लिए आरक्षित हो गया, वहीं, आज नगर निगम चुनाव को लेकर शनिवार को एडहॉक कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए व बी और महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निकाला गया। जिस वार्ड में आरक्षित वर्ग की जनसंख्या अधिक थी, उसी आधार पर वार्ड आरक्षित कर ड्रा निकाला गया। यह ड्रॉ नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा की देखरेख में अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एडहॉक कमेटी के सदस्य पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर रानी कालडा, पूर्व पार्षद सविता कांबोज, पूर्व पार्षद कुसुम लता व पूर्व पार्षद जगदीश विद्यार्थी द्वारा निकाला गया।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति की सबसे अधिक जनसंख्या के आधार पर निगम के 22 वार्डों में से वार्ड नंबर 11, 12, एक और 21 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए दो वार्ड आरक्षित करने के लिए इन वार्डों में पर्ची डालकर ड्रॉ निकाला गया। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित चारों वार्डों में से वार्ड नंबर 11 और 21 अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। पिछड़ा-ए वर्ग (बीसी-ए) के वार्ड आरक्षित करने के लिए अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डों को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एक की अधिकतम जनसंख्या के आधार पर वार्ड नंबर 4, 14, 3, 10, 5, 17, 16, 22 व 6 में से ड्रॉ निकाला गया। इनमें से वार्ड नंबर 3, 17 व 4 पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित किए गए। इनमें से पिछड़ा वर्ग ए की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को फिर ड्रॉ निकाला गया।

Advertisement

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि जिनमें से वार्ड नंबर 4 की पर्ची निकली। ड्रॉ के माध्यम से वार्ड नंबर 4 को पिछड़ा ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया। पिछड़ा-बी वर्ग (बीसी-बी) की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को संबंधित वर्ग की अधिकतम जनसंख्या के आधार पर वार्ड नंबर 5, 10 और 16 में से पर्ची के माध्यम से ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के अनुसार पिछड़ा बी वर्ग महिला के लिए वार्ड नंबर 10 आरक्षित किया गया। इनके अलावा सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को वार्ड नंबर 2, 5, 6, 7, 8, 9, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20 व 22 की पर्ची डालकर ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के आधार पर वार्ड नंबर 22, 9, 15 व 14 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए।

उन्होंने बताया कि वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निष्पक्ष तरीके से निकाला गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। इस मौके पर सहायक नगर योजनाकार आशीष, जेडटीओ एवं कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, भवन निरीक्षक आदित्य, अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।

Advertisement