अवैध तरीके से रेत ले जाती ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
करनाल, 6 जनवरी (हप्र)
जिले में अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग और इन्फोर्समेंट विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के तहत रविवार सुबह टीम को गांव चंद्राव के नजदीक से अवैध रूप से खनन कर ले जा रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया। माइनिंग विभाग द्वारा एक्ट अनुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
खनन विभाग अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि दोनों विभागों की टीम संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान पर थी। चैकिंग के दौरान टीम को चंद्राव गांव के नजदीक नथौड़ी में एक ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया, जो अवैध रूप से खनन कर रेत ले जा रहा था। कागजात चैक किए गए, लेकिन ट्रैक्टर-ट्राली वाले के पास कोई कागजात नहीं मिले। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया।
इसी तरह पानीपत में टीम ने एक ट्रक को पकड़ा, जो अवैध रूप से खनन करके रेत ले जा रहा था। विभाग द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को अवैध खनन को लेकर कोई जानकारी हो तो विभाग या प्रशासन को मामले की सूचना दें। अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।