For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैदानों में बारिश-ओले, पहाड़ों में बर्फबारी ऑरेंज अलर्ट

05:00 AM Dec 28, 2024 IST
मैदानों में बारिश ओले  पहाड़ों में बर्फबारी ऑरेंज अलर्ट
मनाली के पास सोलंग नाला में शुक्रवार को पड़ी ताजा बर्फबारी का दृश्य। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली/शिमला/चंडीगढ़, 27 दिसंबर (एजेंसी)
हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई बारिश और ओले पड़ने के बीच दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया गया जबकि शिमला सहित हिमाचल के सात जिलों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंडीगढ़ और हरियाणा व पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। गेहूं की फसल के लिये बारिश व ओलों का पड़ना अच्छा माना जा रहा है जबकि सब्जियों और फलों के लिये इसे नुकसानदेह बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने दिन के लिए अभी और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने दिन में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है और ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
उधर, नए साल का जश्न मनाने हिमाचल पहुंचे हजारों सैलानी हिमाचल की वादियों में ठंड से बेपरवाह होकर बर्फ का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। शिमला सहित प्रदेश के सात जिलों में हो रही बर्फबारी ने हिमाचल घूमने आए पर्यटकों को गदगद कर दिया है। शुक्रवार को शिमला जिला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर, रोहडू और चांशल, कुल्लू जिला के मनाली, सोलंग नाला, चंबा के पांगी व भरमौर और डलहौजी, कांगड़ा के धौलाधार और लाहौल स्पीति जिले के ऊंचे क्षेत्रों ने बर्फ की ताजा सफेद चादर ओढ़ ली है। प्रदेश के निचले इलाकों में हो रही हल्की बारिश से सूखे की स्थिति खत्म होने लगी है। ताबो आज प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री दर्ज किया गया।
ताजा बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही आज दिनभर बंद रही। लेकिन सोलंग नाला तक वाहनों की आवाजाही दिनभर जारी रही। लेकिन शाम होते ही पर्यटकों की दुश्वारियां बढ़ गयी है क्योंकि सोलंग नाला से पलचान के बीच भारी बर्फबारी हो रही है जिस कारण 1500 से अधिक वाहन मनाली और सोलंग नाला के बीच फंस गए हैं। इन वाहनों को निकालने के लिए मनाली पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल के सात जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि पांच जिलों के लिए कोल्ड वेव की चेतावनी दी है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिलों में कुछ स्थानों के लिए जारी की गई है। बर्फबारी से प्रदेश में पर्यटन कारोबार में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement