मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू, 31 जनवरी तक होगा पंजीकरण
सोनीपत, 12 जनवरी (हप्र)
रबी सीजन के दौरान अगर आपने अब तक अपनी फसलों का पंजीकरण नही करवाया है तो तुरंत करवा लीजिए। कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल को 31 जनवरी तक ओपन किया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा सोमवार, 13 जनवरी से जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला भी किया गया है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए कृषि विभाग कार्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।
बता दें कि कृषि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा अब मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है। यही नहीं रबी खरीद सीजन में भी सरकार सिर्फ उन्हीं किसानों की फसलों को खरीदेगी, जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाया है।
बारिश के बाद क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खुला
वहीं, दूसरी तरफ जनवरी माह में हुई बारिश के बाद सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल को भी ओपन कर दिया गया है। उक्त पोर्टल पर ऐसे किसान अपनी शिकायत या पंजीकरण कर सकते हैं, जिन किसानों के खेतों में बारिश की वजह से नुकसान हुआ है। परंतु इसके लिए भी मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। हालांकि सोनीपत जिले में अब तक बारिश से फसलों में नुकसान की खबरें नहीं हंै। मगर मौसम को देखते हुए तेज बारिश या ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है।
सोनीपत जिले में कृषि विभाग ने करीब 4 लाख एकड़ भूमि के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है कि वे किसानों को पोर्टल पर फसल पंजीकरण के लिए जागरूक करें।
कोट...
मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल 31 जनवरी तक ओपन किया गया है। किसानों से अपील है कि अपने खेत में उगी फसलों का पंजीकरण जरूर करवाए, ताकि रबी खरीद सीजन के साथ-साथ कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सके। क्षतिपूर्ति पोर्टल भी ओपन किया गया है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए गए हैं।
-डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत