For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पारदर्शिता के साथ विकास से चमकेगा सफीदों : रजत गौतम

05:26 AM Jan 13, 2025 IST
पारदर्शिता के साथ विकास से चमकेगा सफीदों   रजत गौतम
सफ़ीदों के कालवा गांव के तीर्थ परिसर में लोगों से बात करते पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रजत गौतम। -निस
Advertisement

सफ़ीदों, 12 जनवरी (निस)
रविवार को सफीदों के कालवा गांव के तीर्थ परिसर में गौरक्षादल के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित नेत्रदान, रक्तदान, उपचार शिविर के मुख्य अतिथि, भाजपा विधायक दादा रामकुमार गौतम के बेटे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रजत गौतम ने कहा कि सफीदों क्षेत्र धर्मपरायण लोगों का इलाका है, यह बहुत अच्छी बात है। उन्होने कहा कि भाजपा ने यहां उन्हें व उनके विधायक पिता को काम करने का सौभाग्य दिया है तो पूरी पारदर्शिता के साथ विकास करके इस क्षेत्र को प्रदेश स्तर पर चमकाएंगे। रजत गौतम ने कहा कि अब से पहले अधिकारियों की ढील के कारण ही यहां विकास के रास्ते नहीं खुले लेकिन अब कम्पीटेंट, ईमानदार व समर्पित कई अधिकारियों ने काम संभाल लिया है। सुधार की मुहिम शुरू हो चुकी है, निश्चित रूप से थोड़े समय में पूरी पारदर्शिता के साथ मनचाही दिशा में सुधार के परिणाम सामने दिखने लगेंगे। उन्होने कहा कि ईमानदार विधायक के साथ अधिकारी भी ईमानदार हों और हम सब विकास एवं कल्याण की योजनाओं में सराहनीय जनभागीदारी सुनिश्चित करें तो विकास की किसी भी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सफ़ीदों क्षेत्र को चमकाने में सहयोग करें और अपने व्यवहार में परस्पर भाईचारे की भावना को सर्वोपरि रखें क्योंकि आपसी विवाद विकास के रास्ते मे बहुत बड़ी बाधा बनते हैं। आज उन्होंने गांव ढाटरथ, गांगोली व सिंघाना में इनडोर जिम का उद्घाटन करके युवाओं को नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलों में आगे बढ़ने तथा सामाजिक माहौल को बेहतर बनाने में यथासंभव योगदान करने का सुझाव दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement