For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gurugram एनजीटी के आदेश ताक पर : फिरोजपुरझिरका में अवैध रास्तों से दौड़ रहे ओवरलोडिड डंपर

05:22 AM Jan 13, 2025 IST
gurugram एनजीटी के आदेश ताक पर   फिरोजपुरझिरका में अवैध रास्तों से दौड़ रहे ओवरलोडिड डंपर
फिरोजपुरझिरका में रविवार को गांव घाटा शमशाबाद में अवैध रूप से निकलता डंपर। -हप्र
Advertisement

Advertisement

गुरुग्राम, 12 जनवरी। (हप्र)
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए एनजीटी ने ग्रैप-4 लागू कर सख्ती बरती हुई है लेकिन फिरोजपुरझिरका में एनजीटी के आदेशों को ताक पर घाटा शमशाबाद से लेकर उदय लाका का बॉस पहाड़ तक अवैध रास्तों से खनिज सामग्री ढोने वाले वाहन बेख़ौफ दौड़ते नजर आ रहे हैं। एनजीटी ने ग्रैप-4 लागू कर तमाम खनन एवं क्रशर प्लांट पर पाबंदी लगाई हुई है तो ये डंपर कहां से खनन सामग्री लाकर बेखौफ सड़कों को रौंदते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौड़ते देखे जा सकते हैं।
क्षेत्र में खनन कार्यों के साथ-साथ क्रशर प्लांट भी रात के अंधेरे में चल रहे हैं। हाल के दिनों में क्रशर प्लांट चलने और अवैध खनन होने की वीडियो भी सामने आई थी।
प्रतिबंधित अरावली पहाड़ में कार्यों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख्त आदेश दिए हुए हैं। लेकिन दबंग खनन माफियाओं द्वारा घाटा शमशाबाद ग्राम पंचायत के रास्ते व वन विभाग की भूमि अरावली क्षेत्र से अवैध रास्ते बनाकर इनमें से अवैध रूप से डंपर खनन सामग्री लेकर निकाले जा रहे हैं।
विगत दिनों भी इन्होंने एंटी माइनिंग पुलिस पर हमला कर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टरों को छुड़वा लिया था। हालांकि पुलिस द्वारा 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन बावजूद इसके ये माफिया गैरकानूनी कार्यों को करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
हाल में माफिया ने गांव घाटा शमशाबाद की अरावली सीमा से अवैध रास्ता बनाकर डंपरों को निकालना शुरू कर दिया है।
बीते माह पहले वन विभाग ने इस रास्ते को बंद करवा दिया था लेकिन फिर से दबंग माफिया ने रास्तों को खोलकर न केवल एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाया, बल्कि स्थानीय प्रशासन को भी चिढ़ाने का काम किया है। एंटी माइनिंग पुलिस के प्रभारी सूरजभान ने बताया कि हाल में गांव घाटा में माइनिंग पुलिस पर भी हमला हुआ था जिसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

कोट...

पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोडिड वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं समय-समय पर वाहनों को इंपाउंड करने का काम भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
-अमन सिंह, थाना प्रबंधक, फिरोजपुरझिरका।

Advertisement

कोट...

वन विभाग और माइनिंग विभाग के अधिकारियों को अपने कर्मचारी यहां बैठने चाहिए, जो खनन सामग्री लाने वाले ऐसे वाहनों पर नकेल कस सकें।
-फारूक, सरपंच प्रतिनिधि, घाटा शमशाबाद खंड फिरोजपुरझिरका।

Advertisement
Advertisement