मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जनवरी (हप्र)बुधवार को दलित संगठनों का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा को मिला। इसमें दलित रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, चंडीगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति एवंं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष भगतराज तिसावर, डॉ. बी आर अम्बेडकर एससी बीसी इम्प्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. धर्मेन्द्र शास्त्री और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने राजीव वर्मा को चंडीगढ़ का मुख्य सचिव बनने के लिए बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें चंडीगढ प्रशासन के विभिन्न विभागों में हो रही पदोन्नतियों में आरक्षित वर्ग के बैकलॉग भरने के लिए कहा और सभी प्रदोन्नतियों में आरक्षण देकर आरक्षित कैटेगरी के इम्प्लाइज को लाभ देने की मांग की । उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग में सभी कैडर में टीचर्स की प्रमोशन के लिए डीपीसी सम्भावित है जिसमें रोस्टर लागू करने, बैकलॉग की खाली पड़ी पोस्टों को आरक्षित केटेगरी के टीचर्स से भरने और रिजर्वेशन पॉलिसी के तहत उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को अश्वासन दिया कि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी ।