For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व मेयर ने किया वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी का दौरा

04:08 AM Jan 09, 2025 IST
पूर्व मेयर ने किया वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी का दौरा
बुड़ैल में बुधवार को वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी में पूर्व मेयर सरबजीत कौर दौरा किया व उसके बाद पदाधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाई।- हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जनवरी (हप्र)चंडीगढ़ की पूर्व मेयर व पार्षद सरबजीत कौर और पूर्व डिप्टी मेयर जगतार जग्गा ने बुधवार को वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के गांव बुड़ैल स्थित सैनी गुरुद्वारा में चलाए जा रहे सिलाई सेंटर का दौरा किया। पूर्व मेयर सरबजीत कौर ने बताया कि इस दौरे का विशेष मकसद वुमेन एमपावरमेंट के लिए संस्था को प्रोत्साहित करना और उन सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था जिससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और समाज की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर फाउंडर प्रेजिडेंट पूजा बक्शी के साथ संस्था के सदस्य एडवाइजर ओपी पुष्कर और अफसाना उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरबजीत कौर ने कहा की वह हमेशा महिलाओं की तरक्की के लिए प्रयास करती रहती हैं।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement