मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

05:42 AM Jan 20, 2025 IST
नारायणगढ़ में मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक लेते अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत। -निस

नारायणगढ़, 19 जनवरी (निस)
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत ने बताया कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे व विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गांव बड़ागढ़ में स्थित आधुनिक खेल स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Advertisement

इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने अनाज मंडी नारायणगढ़ में अधिकारियों की बैठक ली। उनके साथ एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान, खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम धनखड़ भी मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत ने बताया कि 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे मुख्यमंत्री नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे व विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे आधुनिक खेल स्टेडियम में हरियाणा कबड्डी महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Advertisement

उन्होंने दोनों कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय की।

इस मौके पर जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, बीईओ ज्योति, बीडीपीओ जोगेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ मनोज वालिया, खेल विभाग के उपनिदेशक मनजीत सिंह चहल, जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

 

Advertisement