चंडीगढ़, 29 नवंबर (ट्रिन्यू)मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल (एमएलएफ) शनिवार से चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह एक दिसंबर रविवार तक चलेगा। 'ट्रिब्यून' इसका मीडिया पार्टनर है। इस साल इसका थीम ‘वार्स अंडर द न्यूक्लियर अम्ब्रेला’ है। इसमें भारत और पश्चिम पर रूस-चीन-उत्तर कोरिया-ईरान धुरी का प्रभाव, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत, पाकिस्तान और चीन के संबंध में आधुनिक युद्ध के क्षेत्र, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारा समेत कई विषयों पर तकनीकी सत्रों के दौरान चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति, म्यांमार, बांग्लादेश और मणिपुर में समकालीन विकास और लोकतांत्रिक देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों जैसे अन्य विषयों पर भी विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जाएगी। हथियारों की प्रदर्शनी, पुस्तक समीक्षाएं, डॉग शो, युद्ध आधारित फिल्में व वृत्तचित्र, सैन्य डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई जाएगी।