चंडीगढ़ बम धमाकों के आरोपियों से पलिस की मुठभेड़
मनीमाजरा/चंडीगढ़/हिसार 29 नवंबर (हप्र )
बीते मंगलवार को तड़के सेक्टर-26 स्थित डि’ओरा व सेविले क्लब के बाहर हुए दो बम धमाकों के मामले में जांच टीमें हरियाणा के हिसार से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थीं। इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हुए हैं। आरोपियों की पहचान अजीत और विनय के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीमें इन आरोपियों को हिसार से चंडीगढ़ लाने पहुंची थीं। तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इनमें एक आरोपी खरड़ जबकि एक हिसार का रहने वाला है। हिसार के गांव पीर वाले के पास बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ। उधर, फिरौती मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व एएसआई के बेटे अर्जुन ठाकुर ने भी रिमांड में कई खुलासे किए हैं। गौरतलब बीते मंगलवार की तड़के सेक्टर-26 पुलिस थाना व आप्रेशन सेल से महज 50 कदम दूर स्थित डि’ओरा व सेविले क्लब के बाहर तड़के 3.14 पर देसी बम फेंककर विस्फोट किया गया था।