मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मार्कफेड के गोदाम से गेहूं चोरी, तीन अधिकारी सस्पेंड

04:48 AM Dec 26, 2024 IST

अबोहर, 25 दिसंबर (निस)सरकारी खरीद एजेंसी मार्कफेड के अधिकारियों की मिलीभगत से मसीत ढाणी रोड पर स्थित उनके गोदाम से आए दिन हजारों रुपए की गेहूं चोरी होने का खुलासा होते ही पुलिस ने चार नामजद सहित 8 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, वहीं विभाग ने इस मामले में अबोहर कार्यालय में नियुक्त तीन अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। किसान नेता सुखजिंद्र सिंह राजन के अनुसार वे अपने एक अन्य साथी के साथ रात करीब 12 बजे मसीत ढाणी रोड स्थित गोदाम में पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग एक ट्रैक्टर-ट्राले में गेहूं की बोरियां खोल कर डाल रहे थे। राजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्राले का पीछा कर उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने ट्राला चालक को काबू कर गेहूं से भरी ट्राली थाने पहुंचाई और अधिकारियों सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी। इधर विभाग ने स्थानीय आफिस के एफओ अवी कुमार, एएफओ रोबिन व स्टेफी को तुरंत प्रभाव से उनके पद से सस्पेंड कर दिया है। पता चला है कि जांच के दौरान कुछ अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना है।
Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement