For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महापौर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

04:55 AM Jan 24, 2025 IST
महापौर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Advertisement

पंचकूला, 23 जनवरी (हप्र)महापौर कुलभूषण गोयल ने वार्ड 19 में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। महापौर ने गांव मोगीनंद में ढाई करोड़ रुपये से पुल के निर्माण का टेंडर तुरंत जारी करके कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव बिल्ला के अंदर नाला चौड़ा करके उसके साथ आरसीसी की दीवार बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर तुरंत जारी करने को कहा। उन्होंने वार्ड में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य, धर्मशाला की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। गोयल ने कहा कि पंचकूला के गांव में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने रामगढ़ में धर्मशाला और शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड पार्षद परमजीत कौर, सोनिया सूद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उमेश सूद, जसवीर गोयत एवं संबंधित एसडीओ और जेई उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement