मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महात्मा गांधी संस्थान में हवन-यज्ञ के साथ नव वर्ष का स्वागत

05:20 AM Jan 02, 2025 IST

जींद, 1 जनवरी (हप्र) :  नव वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर में महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अर्बन एस्टेट कॉलोनी कार्यालय में हवन-यज्ञ के साथ नए साल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता और जुलाना से पार्टी टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कैप्टन योगेश बैरागी, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, डा. राजेश भोला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजकुमार भोला ने की। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, रघबीर भारद्वाज, वीरेन्द्र जागलान, नरेन्द्र खटकड़, मनमोहन, सुरेश चौहान, मनजीत भोंसला, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सुरेन्द्र खोखरी, सज्जन सैनी, दर्शन सिंह ढांडा, कुलबीर, कौशल्या अग्रवाल, दीपिका भोला, शाश्वत, अदिति भोला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कैप्टन योगेश बैरागी, राजकुमार गोयल ने कहा कि नव वर्ष पर हवन- यज्ञ का आयोजन भारतीय परम्परा और संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह न केवल शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि वर्ष भर के लिए सुख शान्ति और समृद्धि की कामना का प्रतीक भी है। वर्तमान युग में हम अपनी पुरानी सांस्कृतिक विरासत को भूलते जा रहे हैं और पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण में लगे हुए हैं। आज नव वर्ष के आगाज पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी संस्कृति को नहीं भूलेंगे और समस्त अंधविश्वास तथा बुराइयों को त्याग कर समाज व देशहित के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।

Advertisement

Advertisement