महम पालिका के वाइस चेयरमैन को हटाने की मुहिम, डीसी छुट्टी पर
रोहतक, 3 दिसंबर (हप्र)
महम नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बसंत लाल गिरधर को पद से हटाने के लिए एकजुट हुए कुछ विरोधी पार्षदों की मुहिम खटाई में पड़ती दिख रही है। एक महीना बीतने के बाद भी उपायुक्त से विरोध जता रहे पार्षदों को बैठक के लिए समय नहीं मिला है।
नगरपालिका पार्षद विकास श्योराण व मान बाल्मीकि ने बताया कि कोई कार्रवाई न होते देख 8 पार्षदों ने दोबारा उपायुक्त कार्यालय में जाकर बैठक बुलाने के लिए रिमाइंडर दिया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त छुट्टी पर बताए जा रहे हैं। अब उनके आने के बाद ही बैठक का समय मिल पाएगा। नगरपालिका में फिलहाल 15 पार्षद हैं।
इनमें से 12 पार्षदों ने 2 दिसंबर को वाइस चेयरमैन के खिलाफ उपायुक्त को शपथ पत्र दिए थे। उन्होंने गुहार लगाई थी कि इस बारे जल्द से जल्द बैठक बुलाई जाए। एक महीना बीतने पर भी उपायुक्त कार्यालय से कोई संदेश नहीं आया तो नगर पालिका के 8 पार्षद बृहस्पतिवार को दोबारा डीसी कार्यालय पहुंचे तथा बैठक बुलाने के लिए रिमाइंडर दिया। शुरुआत में 12 पार्षदों ने नपा वाइस चेयरमैन के खिलाफ शपथ पत्र सौंपे थे वहीं दोबारा सिर्फ 8 पार्षद ही रिमाइंडर देने पहुंचे।