For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Serving The Disabled : 498 दिव्यांगजनों को 1.73 करोड़ के 894 सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग बांटे

01:32 AM Jan 06, 2025 IST
serving the disabled   498 दिव्यांगजनों को 1 73 करोड़ के 894 सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग बांटे
भिवानी में रविवार को दिव्यांगों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 जनवरी (हप्र) : भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दिव्यांग व जरूरतमंद की सेवा (Serving The Disabled ) करना तथा समाजहित में धन खर्च करना पुण्य का कार्य है। भिवानी में ऐसा एक भी जरूरतमंद दिव्यांग को सहायक उपकरण से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

Advertisement

विधायक घनश्याम सर्राफ रविवार को स्थानीय बाल भवन वाटिका में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अरावली पावर कंपनी प्रा. लि. व एलिम्कों के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर स्कीम के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Serving The Disabled : कई कंपनियों के प्रमुख रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ, डीसी महावीर कौशिक, अरावली पावर कंपनी के महाप्रबंधक दिलीप कईबोरता, समिति कठेत, एलिम्को कंपनी के एसके रथ व डॉ. योगेश ने कार्यक्रम के दौरान सिवानी, लोहारू, कैरू, बहल, तोशाम, बवानीखेड़ा, भिवानी ब्लॉक के 498 दिव्यांगजनों को एक करोड़ 73 लाख से अधिक की लागत से 894 सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग भेंट किए।

Advertisement

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनवाए गए कानून अनुसार बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा उनकी आमदनी का दो प्रतिशत हिस्सा सीएआर के तहत जरूरतमंदों की मदद में लगाया जा रहा है। इसी के तहत अरावली पावर कंपनी का एल्मिको से अनुबंध हुआ है, जो सहायक उपकरण बनाने का काम करती है।

Serving The Disabled :  जरूरतमंदों को मदद दें : सर्राफ

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिव्यांग व्यक्ति को हर जरूरी सुविधा दी जाए ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके। इसी के चलते सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक भवनों पर दिव्यांगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही हैं। परिणाम स्वरूप आज गरीब से गरीब घर का होनहार बच्चा भी बड़े से बड़े पदों पर पहुंच रहा है।

वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठïजनों की जांच

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सर्वे करवाकर सहायक उपकरण के जरूरतमंद दिव्यांगों की पहचान की जा रही है। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा समय- समय पर खंड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों व वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठïजनों की जांच की जाती है।

Serving The Disabled : बुजुर्गों और दिव्यागों के लिये कर रहे काम

एल्मिको दिल्ली से प्रतिनिधि एवं नोडल अधिकारी एसके रथ ने कहा कि उनका लक्ष्य दिव्यांग व बुजुर्गजनों के जीवन को सरल बनाने का है। वह जिले के हर जरूरतमंद दिव्यांग के घर पहुंचेंगे और उनकी मदद करेंगे। एपीसीपीएल के महाप्रबंधक दिलीप कईर्बोत्ता ने मेहमानों का आभार प्रकट किया।

इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ, उपायुक्त महावीर कौशिक ने यहां पर लगाई गई स्टॉलों पर सहायक उपकरण व कृत्रिम अंगों का अवलोकन किया और उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जिला रेडक्रॉस सचिव प्रदीप हुड्डा, जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश, सतनारायण, संजय कामरा, रेडक्रॉस सोसायटी से अधीक्षक जयभगवान व विकास कुमार के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक व दिव्यांग उपस्थित रहे।

विधायक घनश्याम अरोड़ा ने 3 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Maharaja Shursain Jayanti: महापुरुषों के जीवन आदर्श अपनाएं : घनश्याम सर्राफ

Advertisement
Tags :
Advertisement