मस्ट विद फोटो = काॅरपोरेट के दबाव में किसानों का दमन कर रही सरकार
किरण चौधरी बोलीं
देश में फसलों के न्यूनतम दाम की मांग
भिवानी, 7 सितंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक नेता किरण चौधरी ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार कारपोरेट के दबाव में कृषि कानून लागू करवाने के लिए किसानों पर लाठी-गोलियां चलवा रही है। सरकार की तानाशाही लंबा समय चलने वाली नहीं हैं। किसान आंदोलन सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर देगा। आज पूरे देश में किसान फसल का न्यनूतम मूल्य मांगने लगे हैं।
किरण चौधरी अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत डाडम, सरल, ढाणी सरल, छपार रांगडान, छपार बास, छपार जोगीयान, बिडोला, बादलवाला, थिलोड, आलमपुर, दुल्हेड़ी, झावरी, खरकड़ी माखवान समेत 18 गांवों में सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा का इस बात से पता चलता है कि जिन कानूनों को किसान चाहते ही नहीं है, उन्हें जबरन लागू किया जा रहा है। सरकार का देश के अन्नदाता के साथ टकराव सरकार के कफन में आखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि कानून जबरन लागू करने की बजाये किसानों को ओर अधिक सुविधाये देनी चाहिए ताकि देश में अनाज का और अधिक उत्पादन हो सके। आज भिवानी जिले में नहरी पानी का संकट बना है। बरसात के दिनों को छोड़कर क्षेत्र में 40 प्रतिशत पानी में कटौती की जाती है और न ही किसानों को टयूबवैलों के लिए बिजली मिल रही है। 9 माह के दौरान आंदोलनरत किसानों पर दस बार प्रदेश में लाठीचार्ज हो चुका है। किसान अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और वे सरकार की तानाशाही के आगे कभी नहीं झूकेंगे। अंत में जीत किसानों की होगी। और सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी।
फोटो कैप्शन-अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए किरण चौधरी। भिवानी हप्र।
फोटो संख्या- 7 भिवानी 5 पीजेपीजी।