मस्ट डीसी = किसानों की मांगें माने ले सरकार
दीपेंद्र हुड्डा बोले
सफीदों, 7 सितंबर (निस)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार कहा कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में महीनों से प्रदर्शन कर रहा है। सरकार किसानों की मांगों पर गौर करने की बजाय मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ उन्हें आर्थिक व शारीरिक स्तर पर भी चोट मार रही है। सरकार को किसानों से बात कर उनकी मांगें तत्काल प्रभाव से मान लेनी चाहिए। जींद जिले के साथ उपेक्षा का आरोप सरकार पर लगाते हुए दीपेंद्र ने कहा कि इस जिले में सत्ताधारी दल के विधायक की बात जब अधिकारी नहीं सुन रहे हों, वहां विकास व व्यवस्था की स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। जींद में हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास की परियोजनाएं इस सरकार ने लटका दी हैं। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में न कोई वाइस चांसलर है और न कोई रजिस्ट्रार है। हूडा काम्प्लेक्स में खेल स्टेडियम भी अभी तक खेल विभाग के सुपुर्द नहीं किया गया है। रोहतक-जींद से पंजाब तक के नेशनल हाईवे को वर्ष-2016 तक बना दिया जाना चाहिए था लेकिन यह अभी तक नहीं बनाया। केवल जींद जिला ही पूरी तरह से भेदभाव का शिकार नहीं है बल्कि इस सरकार में पूरा हरियाणा विकास के मामले में हाशिए पर है। इस अवसर पर जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता चंदन भी मौजूद थीं।