मंत्री रणबीर गंगवा ने की कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता
करनाल, 20 दिसंबर (हप्र)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बहुमत के साथ भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जनता के हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं। अधिकारियों को चाहिए कि आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का अपने स्तर पर प्राथमिकता से निवारण करें ताकि कष्ट निवारण समिति की बैठक में कम से कम शिकायतें आयें। मंत्री रणबीर गंगवा शुक्रवार को पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने 13 मामलों की सुनवाई की, जिनमें से 9 का मौके पर समाधान कर दिया तथा 4 मामलों में उच्च अधिकारियों को पुन:जांच के निर्देश दिए। समिति की बैठक में गांव खोरा खेड़ी निवासी श्रीराम ने डीएपी खाद के साथ एक बोरी बीज और एक थैली सल्फर साथ देने की शिकायत की। इस मामले में कृषि विभाग की कार्रवाई से से संतुष्ट नहीं होने पर प्रार्थी ने पुन: जांच की मांग की। मंत्री ने किसानों से संबंधित मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की पुन:जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसी प्रकार सदर बाजार करनाल निवासी हेमराज का कहना था कि उन्होंने बैंक का ऋण भी चुका दिया था लेकिन नीरज नाम के व्यक्ति ने हूडा व तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री करवा ली जबकि उन्होंने अपना मकान किसी भी व्यक्ति को नहीं बेचा। मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त व पुलिस अधिकारी को मामले की पुन:: जांच के निर्देश दिए। सूरज नगर निवासी सुमित की चोरी से संबंधित सुनवाई के दौरान रणबीर गंगवा ने इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा और सीआईए से पुन: जांच करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। गांव चोंचड़ा निवासी शिव मंदिर नगर सुधार समिति के प्रधान रामफल ने गांव में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं होने की समस्या बतायी। मंत्री ने कहा कि यह जनहित से जुड़ा मामला है। ऐसी समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए।