मंत्री गंगवा ने की गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट देने की घोषणा
बरवाला, 19 दिसंबर (निस)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बृहस्पतिवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव धांसू, बुगाना व धिकताना में धन्यवादी दौरा किया। इस मौके पर उन्होने आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका निदान करने की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
गंगवा ने ग्राम पंचायत धांसू की गौशाला की मांग पर 11 लाख रुपये तथा जाट, यादव व बीसी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव की ढाणियों में लाइट की मांग के दृष्टिगत आश्वासन दिया कि इस मांग को भी वे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे। कम्युनिटी सेंटर का एस्टीमेट बन गया है, जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
गंगवा ने गांव धिकताना में एससी चौपाल के लिए 8 लाख रुपये व बीसी चौपाल के लिए 10 लाख रुपये तथा गांव बुगाना में वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपये एससी व बीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपये तथा गांव के दो लंबे कच्चे रास्तों को पक्का करवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला पार्षद ओपी मालिया, एमसी मनोहर, अनिल ग्रेवाल, गांव धांसू सरपंच सुलोचना, गांव बुगाना सरपंच सोनू, गांव धिकताना सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण यादव, रोहताश जांगड़ा, गोशाला कमेटी के प्रधान प्रकाश बेनीवाल, रमेश टांक सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बरवाला में ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री रणबीर गंगवा।-निस