For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का पैतृक गांव कलौदा कलां में अभिनंदन

05:49 AM Jan 05, 2025 IST
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का पैतृक गांव कलौदा कलां में अभिनंदन
नरवाना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का अपने पैतृक गांव कलौदा कलां में बड़ी फूलमाला के साथ स्वागत करते ग्रामीण।-निस   
Advertisement
 

नरेंद्र जेठी/निस

Advertisement

नरवाना, 4 जनवरी
ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए मौजूदा सरकार पूर्णत: वचनबद्ध है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण एवं ठोस फैसले, निरंतर लिए जा रहे हैं। मौजूदा राज्य सरकार ने किसानों को जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी है, वहीं ग्रामीण विकास को भी नयी दिशा प्रदान की है। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने पैतृक गांव कलौदा कलां में आयोजित अभिनंदन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने ग्रामीणों की मांग पर करीब सवा करोड़ रुपये की धन राशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की।

इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने की मांग को भी मंजूर किया और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में डीएलसी माइनर की रिमॉडलिंग और धमतान साहिब माइनर की एक्सटेंशन बढ़ाई जाएगी। क्षमता बढ़ने से करीब एक दर्जन गांवों में नहरी पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने से कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, खरडवाल, नैहरे, अमरगढ़, सुलेहड़ा, जुलेहड़ा, राजगढ़ ढोबी, भीखेवाला, लोहचब सहित लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को इसका फायदा होगा।

Advertisement

कृष्ण बेदी ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम सचिवालय के भवन व चमारान जाति के सामुदायिक भवन के लिए 11-11 लाख तथा पिछड़ी जाति की चौपाल, ब्राह्मण चौपाल, कश्यप चौपाल, लोहार जाति की चौपाल, वाल्मीकि चौपाल के लिए 10-10 लाख रुपए मंजूर किये। इन सभी विकास कार्यों के लिए सवा करोड़ रुपये की धन राशि खर्च की जाएगी।

इसके अलावा सामुदायिक केन्द्र भवन, पशु अस्पताल बिल्डिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, राजकीय उच्च विद्यालय की चार दिवारी, कोऑप्रेटिव बैंक भवन, व्यामशाला में जिमखाना, बुस्टर टैंक, दो फिल्टर हाई लेवल सप्लाई, गांव में स्ट्रीट लाइट व कैमरे, स्कूल में प्रार्थना शैड, कब्रिस्तान की चारदिवारी तथा गांव के 2, 3 तथा चार करम के सभी कच्चे रास्तों तथा गांव के दोनों तालाबों के सौंदर्यीकरण, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के एस्टीमेट बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इनके अलावा गांव में अन्य विकास कार्यों के लिए भी 35 लाख रुपए की धन राशि देने की घोषणा की । उन्होंने बताया कि इन सभी विकास कार्यों पर करीब अढ़ाई करोड़ रुपये की धन राशि खर्च की जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा नरवाना मंडलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा, पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पांचाल, रिछपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बाता, प्रेस प्रवक्ता विकेश तागऱा, पूर्व भाजपा नरवाना मंडलाध्यक्ष ईश्वर गोयल, बिनैण खाप के प्रधान रघबीर सिंह, पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार, गांव के सरपंच कुलदीप सिंह, अमित सरपंच धरौदी, प्रधान रंगी राम सहित भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति व हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement