For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की होगी बड़ी भूमिका : राव इंद्रजीत

04:57 AM Dec 24, 2024 IST
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की होगी बड़ी भूमिका   राव इंद्रजीत
गुरुग्राम में सोमवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र देते राव इंद्रजीत सिंह। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 23 दिसंबर (हप्र)केंद्रीय योजना, सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने की वेला में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को शिक्षित व कुशल बनाकर उन्हें योग्यता के आधार पर रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
Advertisement

राव इंद्रजीत सोमवार को कादरपुर स्थित सीआरपीएफ परिसर के आॅडिटोरियम सेंटर में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। वह रोजगार मेले मुुख्य अतिथि थे। वर्चुअली माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 71556 युवक-युवतियों को उनके अपाइंटमेंट लेटर जारी किए।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक विकास की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बन चुका है और अगले तीन-चार सालों में इसके तीसरे पायदान पर पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्र निर्माण के इस दौर में देश को युवा पीढ़ी से काफी उम्मीदें हैं। हमारे युवा अपने लक्ष्य को अथक परिश्रम व लगन से यूं ही हासिल करते रहें तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में इनकी सेवाओं का बड़ा योगदान होगा। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल में लार्ड मैकाले ने शिक्षा का अंग्रेजीकरण कर दिया था। आज हमारे युवा अपने देश की 13 मातृभाषाओं में परीक्षाएं दे सकते हैं।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए एक करोड़ शिक्षित युवक-युवतियों को 500 निजी बड़ी कंपनियों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उन्हें प्रति माह पारिश्रमिक दिया जाएगा।

सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक परमा शिवन ने कहा कि साल 2024 ने जाते-जाते इन चयनित हुए युवाओं को खुशियों का एक अवसर दिया है। राव इंद्रजीत सिंह ने 84 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट विजय सिंह खटाना, डिप्टी कमांडेंट अमर कुमार, रणजीत सिंह, एलडीएम अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement