मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान श्रीराम का जीवन प्रेरणा व आदर्शों से पूर्ण : प्रवीण शर्मा

04:16 AM Jan 23, 2025 IST
बहादुरगढ़ के शक्ति विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को कार्यक्रम में शिरकत करते अतिथि, शिक्षक व विद्यार्थी।-निस

बहादुरगढ़, 22 जनवरी (निस) : अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने को लेकर हिंदू केसरिया वाहिनी हरियाणा शाखा द्वारा बुधवार को शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रवीण कुमार शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि हिंदू केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश शेखावत, जबकि विशिष्ट अतिथि नारायण लखौटिया व अंकित बंसल रहे। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों, उपस्थितजनों, विद्यार्थियों ने दीप जलाकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना भी और सभी के मंगल जीवन की कामना भी की। स्कूली विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन के बारे में भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदू केसरिया वाहिनी के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन ही प्रेरणा व आदर्शों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।  कार्यक्रम के मुख्यातिथि दिनेश शेखावत ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा गत वर्ष 22 जनवरी को की गई थी। इस ऐतिहासिक दिन को आज एक साल हो गया। उन्होंने कहा भगवान श्रीराम हमारे आराध्य देव हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन ही प्रेरणा व आदर्शों से भरा हुआ है। इस अवसर पर प्राचार्य राजेश्वरी देवी, तरुण कौशिक, कीर्ति शर्मा, पूनम, सुमित्रा, रीटा, सुमन, रीतू, अनुराधा शर्मा, ममता, राजेश समेत स्कूल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement