रेवाड़ी, 1 दिसंबर (हप्र)थाना सदर क्षेत्र के गांव बीकानेर में पांच दिन पूर्व हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने बीकानेर के अमित व गोपाल उर्फ कांडा और नया गांव के थानेश्वर उर्फ थानेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब पिलाने के बहाने बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने हत्या कर शव को हादसा दिखाने के लिए सड़क किनारे डाल दिया था।सदर थाना के जांच अधिकारी प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-352 पर गांव बीकानेर कट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मृतक की पहचान गांव बीकानेर के 51 वर्षीय कैलाश चंद के रूप की। मृतक के बेटे अभिषेक ने गांव के ही अमित व उसके साथियों पर हत्या का संदेह जताया था।पुलिस ने जांच के दौरान गांव बीकानेर के अमित, गोपाल उर्फ कांडा व थानेश्वर उर्फ थानेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कैलाश चंद को शराब पिलाने के बहाने से बुलाया था तथा नशे की हालत में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस हत्या को हादसा दिखाने के लिए उन्होंने शव को रेवाड़ी-रोहतक नेशनल हाईवे-352 किनारे डाल दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान हत्या में संलिप्त चौथे साथी की जानकारी जुटाकर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।