मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली बिल पर बढ़ाया सेस

06:11 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 मार्च

नगर निगम चंडीगढ़ की मंगलवार को आयोजित 347वीं मासिक बैठक में जमकर शोर शराबा हुआ। निगम में फंड की कमी से ठप पड़े विकास कार्यों के बावजूद, भारी भरकम प्रस्ताव लाने के बाद विपक्ष ने निगम पर सवालों की झड़ी लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के पार्षदों के आरोप थे कि पूर्व के पारित प्रस्तावों पर अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। इसलिए आज इतने भारी भरकम प्रस्तावों की लाने का मतलब ही बेतुका है। मेयर बार-बार उन्हें समझाने का प्रयास करती रहीं कि पार्षद चुप होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। पहले 14 प्रस्तावों की सूचना थी। लेकिन अनुपूरक प्रस्ताव आ जाने से उनकी संख्या बढ़कर 34 पहुंच गई। इसी बात को लेकर विपक्ष ने सवाल दागने शुरू कर दिये। फिर मेयर ने माहौल को शांत करने का प्रयास किया। इसके तुरंत बाद सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने फिर मेयर को कठघरे में लाने का प्रयास करते हुए कहा कि आपने सभी पार्षदों को साथ लेकर प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के साथ विशेष मीटिंग की और अतिरिक्त ग्रांट की मांग रखी। किंतु उन्होंने आपको खाली हाथ लौटा दिया। जवाब में मेयर ने बंटी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या गवर्नर पैसों का बैग लेकर बैठे थे कि आपको तुरंत हैंड \Bओवर कर दें। फिर सदन में हंसी के ठहाके शुरू हो गये। इस दौरान कुछ आंशिक संशोधनों के साथ अधिकांश प्रस्तावों पर सदन की मुहर लग गई।

Advertisement

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

भारत सरकार राइट आफ वे रूल्स 2024 को अडाप्ट करने के प्रस्ताव पर भी कुछ संशोधनों के साथ सदन की मुहर लग गई। बैठक में आप और कांग्रेस के विरोध के बीच बिजली बिल पर सेस को 10 पैसे से बढ़ाकर 16 पैसे प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया । डंपिंग ग्राउंड को मेंटेन करने के लिए दो जेसीबी और 3 टिप्पर किराये पर लेने, फंड क्रंच के चलते नगर निगम विंग के अधिकार क्षेत्र के तहत वी-3 सड़कों को चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपने सहित अन्य प्रस्ताव भी पारित हो गये।

 

Advertisement