मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 जनवरी (हप्र)बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन जारी है। बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार के फैसले पर अडिग हैं। मंगलवार को भी कर्मियों का प्रदर्शन जारी रहा। इस मौके पर रैलियों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, उपप्रधान गुरमीत सिंह, सुखविन्द रसिंह, स्वर्ण सिंह, विनय प्रसाद, कश्मीर सिंह, पान सिंह, अमित ढ़ीगरा, विरेंद्र सिंह, ललित सिंह और फेडरेशन के प्रधान रघवीर चन्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिन्दर कटोच, हरपाल सिंह, तोपलान, पूर्व राम स्वरूप, हरिन्दर प्रसाद ने मुनाफे में चल रहे बिजली विभाग को कौड़ियों के भाव निजी कम्पनी को बेचने का फैसला रद्द करने व कम्पनी को किया गया एलओआई निरस्त करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी बार-बार नियमों व बिडिंग प्रोसेस की धज्जियां उड़ा रहे हैं।