For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव 30 को, नामांकन 27 को

04:49 AM Jan 22, 2025 IST
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव 30 को  नामांकन 27 को
Advertisement


एस. अग्निहोत्री/हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 21 जनवरी

नगर निगम मेयर के चुनाव अब 30 जनवरी को होंगे। मंगलवार को प्रशासन ने मेयर चुनाव को लेकर नयी अधिसूचना जारी की। चुनाव के लिए नामांकन 27 जनवरी को होंगे। पिछले साल भी चुनाव 30 जनवरी को ही हुए थे। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव की ओर से मंगलवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 30 जनवरी को मेयर चुनाव होंगे। चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक सिंह बेदी को पीठासीन अधिकारी (प्रिसाइडिंग अथॉरिटी) नियुक्त किया गया है।

Advertisement

मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप)ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिसमें चुनाव की तारीख और वोटिंग प्रक्रिया में बदलाव की मांग की गई थी। इसमें कांग्रेस ने भी आप का समर्थन किया था।

आप और कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की थी कि मेयर का चुनाव 20 फरवरी से पहले न कराया जाए। उनका कहना था कि वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 19 फरवरी 2025 तक होना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी 2024 को आदेश देकर कुलदीप कुमार को मेयर पद के लिए नियुक्त किया था।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि चुनाव 29 जनवरी के बाद करवाए जाएं। कोर्ट ने आदेश दिया कि पिछले साल मेयर का चुनाव 30 जनवरी को हुआ था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी माह में अपना फैसला सुनाया था। ऐसे में मेयर का कार्यकाल 29 जनवरी तक रखा गया है। प्रशासन को बताया गया है कि 29 के बाद चुनाव करवाए जा सकते हैं। वीडियोग्राफी और उसकी सुरक्षा और चुनाव अधिकारी को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट के इसी आदेश के बाद डीसी ने मंगलवार को नई अधिसूचना जारी की।

भाजपा कांग्रेस ने घोषित कर दिए थे उमीदवार

भाजपा ने मेयर के लिए पार्षद हरप्रीत बबला को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर के पद पर लखबीर सिंह बिल्लू उमीदवार बनाए गए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर के लिए जसबीर बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता उमीदवार हैं। आप और कांग्रेस इस बार भी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन में मेयर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की ओर से नामांकन नहीं भरा गया। मेयर पद के लिए आप की छह महिला पार्षदों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

Advertisement
Advertisement