मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल प्रतियोगिता में 55 स्कूलों के 200 बच्चों ने लिया भाग

07:59 AM Oct 19, 2023 IST

नारनौल (निस) : जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से स्थानीय बाल भवन में आयोजित की जा रही 9 दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज बेस्ट ड्रामेबाज प्रथम व द्वितीय ग्रुप तथा क्लासिकल सोलो डांस तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 55 स्कूलों के 200 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज की बैस्ट ड्रामेबाज प्रथम व द्वितीय ग्रुप प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने रानी पद्मिनी का जौहर, एसिड अटैक, अश्वथामा, फौजी, गब्बर सिंह आदि सन्देश देते हुए नाटक ड्रामें को अपने सुन्दर अभिनय द्वारा दर्शाया तथा सोलो क्लासिकल डांस तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों के क्लासिकल नृत्यों को दर्शाया तथा दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को 14 नवंबर को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement