बाइक की टक्कर से कंस्ट्रक्शन कंपनी कर्मचारी की मौत
पानीपत,18 जनवरी(हप्र)
पानीपत में गांव बबैल के पास नाले की पुलिया पर रिफ्लेक्टर लगा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ मौके पर काम कर रहे अन्य कर्मचारी उसको सिविल अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी बाइक को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया।
कंपनी के दूसरे कर्मचारी सुनील निवासी करनाल की शिकायत पर शनिवार को सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुनील ने बताया कि वह सोमबीर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है। उसके साथ इंदिरा कॉलोनी करनाल निवासी रतन लाल (53) के अलावा कई अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं। शुक्रवार शाम को सभी कर्मचारी गांव बबैल के पास पीडब्ल्यूडी रोड पर कैटल लाइट लगा रहे थे। देर शाम को एक तेज रफ्तार बाइक ने रतनलाल को सीधी टक्कर मार दी।