For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचएसजीपीसी चुनाव : कैथल के 3 वार्डों में 12 प्रत्याशी मैदान में

05:19 AM Jan 19, 2025 IST
एचएसजीपीसी चुनाव   कैथल के 3 वार्डों में 12 प्रत्याशी मैदान में
कैथल में शनिवार को बूथों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां।-हप्र
Advertisement

कैथल, 18 जनवरी (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव को लेकर मतदान रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। उन्होंने चुनाव प्रकिया में शामिल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही न
बरती जाए।
उन्होंने बताया कि जिले में कमेटी के तीन वार्ड हैं, जिनमें वार्ड-20 गुहला, वार्ड-21 कांगथली, वार्ड-22 कैथल शामिल हैं। इन तीनों वार्ड में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें वार्ड-20 गुहला में पांच, वार्ड-21 कांगथली में तीन, वार्ड-22 कैथल से चार उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। अगर मतदाताओं की बात की जाए तो तीनों वार्ड में कुल 32 हजार 433 मतदाता हैं जो प्रत्याशियों का भविष्य तय करने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव ईवीएम से होगा और सुबह 8 से सायं पांच बजे तक चलेगा। उसके बाद मतगणना होगी।
कुरुक्षेत्र (हप्र) : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि एचएसजीपीसी चुनाव में कुरुक्षेत्र जिले के 5 वार्डों से 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिले में 47170 मतदाता 5 वार्डों में बनाए गए 56 बूथों पर आज मतदान करेंगे। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं।
बराड़ा में 5 प्रत्याशी मैदान में
बराड़ा (निस) : एचएसजीपीसी चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारियां की गई थी। शनिवार को पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर बराड़ा एसडीएम कार्यालय से पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुई। शाम को सभी पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गई। वहीं, शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए पोलिंग बूथों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। बराड़ा वार्ड 4 में कुल मतदाता 10882 हैं। इसके लिए कुल 13 बूथ बनाए गए हैं और पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
टोहाना (निस) : एचएसजीपीसी के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि वार्ड-26 और वार्ड-28 के लिए पोलिंग पार्टियां लघु सचिवालय रतिया, वार्ड-27 के लिए डीपीआरसी हाल फतेहाबाद और वार्ड-29 के लिए लघु सचिवालय से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया।
सिरसा (हप्र) : जिले के सभी 9 वार्डों में 94 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला नोडल अधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि जिला के सभी वार्डों में कुल 71491 मतदाता हैं।
फतेहाबाद (हप्र) : फतेहाबाद जिले में 4 वार्ड-फतेहाबाद, रतिया, रत्नगढ़, जाखल-कुलां व टोहाना-सनियाना हैं। इनमें से जाखल-कुलां वार्ड में सर्वसम्मति से आजाद उम्मीदवार अमनदीप कौर को चुना जा चुका है, जबकि हिसार के वार्ड 29 के 10 बूथों में से 5 बूथ जिला फतेहाबाद में पड़ते हैं। इनमें 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसके लिए जिले के 4874 मतदाता भाग लेंगे। जिले के बाकी तीन वार्डों में 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement