बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
अम्बाला शहर, 12 जनवरी (हप्र)
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे पति घायल हो गया, जबकि महिला को बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बस चालक वाहन सहित फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। अम्बाला शहर के बलदेव नगर स्थित सुल्तानपुर निवासी बलविन्दर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी दलीप कौर के साथ सुल्तानपुर से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। खन्ना प्लेस के पास एक बस ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी। इसके कारण मोटरसरइकिल पर बैठी उसकी पत्नी दिलीप कौर एक तरफ गिर गई जबकि वह दूसरी ओर जा गिरा। इसी दौरान बस का टायर उसकी पत्नी के सिर के ऊपर से निकल गया और मौके पर ही दिलीप कौर की मौत हो गई। बस ड्राइवर ने अपनी बस नहीं रोकी और वह बस को लेकर भाग गया। हादसे में उसे भी चोटें लगी। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।