बसों में तोड़फोड़ के बाद हिमाचल ने बंद किए पंजाब के 10 रूट
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 19 मार्च
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को पंजाब में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाए जाने और तोड़फोड़ करने की घटना के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने पंजाब के लिए दस बस रूट बंद कर दिए हैं। यह बस रूट होशियारपुर के लिए बंद किए गए हैं और आज सिर्फ छह रूटों पर ही होशियारपुर के लिए बसों को भेजा गया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति में सुधार और सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद इन रूटों को फिर से आरंभ कर दिया जाएगा। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि उनकी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत हुई है और उन्होंने एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर के अधिकारी इस मुद्दे पर बातचीत कर आगामी कार्रवाई तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत हुई तो बसों को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएगी।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी की बसों को पंजाब में निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पंजाब सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि बीते रोज खरड़ फलाई ओवर पर एचआरटीसी की एक बस को बिना नंबर की कार द्वारा रोका गया और उसके शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। इसी तरह की एक घटना चंबा-दिल्ली रूट पर जा रही निगम की बस के साथ सरहिंद के पास हुई, जहां बस पर पथराव किया गया। मंत्री ने कहा कि पंजाब के कुछ शरारती किस्म के लोगों ने हिमाचल की बसों पर पोस्टर लगाये और जब उन्हें चालक-परिचालक ने रोका तो उन्हें धमकाया गया। दोनों राज्यों के लोगों के बीच में विरोध का यह सिलसिला कुल्लू से शुरू हुआ जहां पंजाब के युवाओं से स्थानीय लोगों की तकरार हुई। पंजाब के युवाओं ने मणिकर्ण साहब जाते समय अपने मोटरसाइकिलों पर खालिस्तानी झंडे और जरनैल सिंह भिंडरांवाला के पोस्टर लगाए हुए थे। पंजाब के लोग मणिकर्ण में दोपहिया वाहनों पर लगे शुल्क का भी विरोध कर रहे हैं।