For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बवानीखेड़ा में 7, भिवानी में 10 नामांकन पत्र रद्द

10:45 AM Sep 14, 2024 IST
बवानीखेड़ा में 7  भिवानी में 10 नामांकन पत्र रद्द
Advertisement

भिवानी, 13 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई, जिसमें बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से सात नामांकन रद्द हुए, जिससे अब 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे हैं। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द् हुए हैं, जिससे अब 23 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हर्षित कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान संतोष कुमारी, विजय सिंह, मदन लाल, पवन कुमार, नफे सिंह, रामकिशन और सुरेश कुमार का नामांकन पत्र भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार नहीं भरा होने के कारण रद्द किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अब बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी शेष रहे हैं, जिनमें धर्मबीर आम आदमी पार्टी से, गुड्डी लांग्यान जजपा से, प्रदीप नरवाल कांग्रेस से, संदीप सिंह जनागल बसपा से, मंजू आम आदमी परिवर्तन पार्टी से और कपूर सिंह भाजपा से प्रत्याशी हैं, जबकि विकास, संदीप, रमेश कुमार, रविता, सतबीर सिंह और रामकिशन निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
भिवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग महेश कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान 10 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द् हुए हैं, जिनमें प्रेमलता, अभिजीत सिंह, नील कंवल अग्रवाल, रोहित, जय कुमार, जुगनू महरा, दिनेश, शंकरदास, आनंद कुमार व डॉ. स्वाति भारद्वाज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल चुनावी मैदान में 23 प्रत्याशी शेष रहे हैं। इनमें इंदू -आम आदमी पार्टी, ओमप्रकाश- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट, कर्मबीर यादव- इनेलो, घनश्याम दास- भाजपा, पवन कुमार -राष्ट्रीय भागीदारी समाज पार्टी, राजकुमार -सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट तथा अनीता रानी अभिजीत, आनंद कुमार, जगत सिंह, पंकज तायल, पवन कुमार शर्मा, प्रतिभा सिंह चौहान, प्रिया असीजा, महाबीर सिंह, राजीव, राम अवतार शर्मा, विनोद कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार शर्मा, डॉॅ स्वाति भारद्वाज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement