बच्चों को शिक्षा, संस्कार व संस्कृति से जोड़ें अभिभावक : महीपाल कौशिक
कैथल, 22 दिसंबर (हप्र)
ब्रह्मï कल्याण समिति की मासिक बैठक जनकपुरी कालोनी में समिति के सदस्य आरके मुदगिल के निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने की जबकि संचालन सुरेश शर्मा जेई ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान महीपाल कौशिक ने कहा कि हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति से जोड़ें ताकि वे एक अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम बुजुर्गों के साथ बैठें, क्योंकि बुजुर्ग अनुभव की खान हैं। बुजुर्गों के अनुभव व उनकी सीख से व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ सकता है। चेयरमैन कृष्ण कौशिक ठेकेदार ने कहा कि हमें चाहिए कि हम संगठित होकर रहें।
उन्होंने समिति सदस्यों का आह्वïान किया कि वे सामाजिक बुराइयों के प्रति अभियान चलाकर कुरीतियों के खिलाफ लड़ें। राजू डोहर ने एक-दूसरे का सहयोग करने की बात कही।
पार्षद सुशीला शर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की पहल अपने घर से करनी चाहिए। घर में मां बच्चे की सबसे बड़ी गुरु होती है। रोशन लाल मुदगिल ने ब्राह्मïणों के इतिहास पर प्रकाश डाला और बच्चों को गायत्री मंत्र, स्वस्ती वाचन का ज्ञान देेने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आरके मुदगिल के परिवार को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष चन्द्र शशि शर्मा, सतबीर थुआ, राजेश शर्मा, सतबीर शर्मा नारनौंद, रामदेव, हुकम चंद, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा, किताब सिंह, सुभाष शर्मा रोहेड़ा, विजय मुदगिल, उमादत्त, हरिकेश, खजाना राम शास्त्री आदि उपस्थित रहे।