फोगाट खाप ने गांवों में नशे के खिलाफ चलाया अभियान
चरखी दादरी, 3 जनवरी (हप्र)
सर्वजातीय खाप फोगाट के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में गांव-गांव पहुंचकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने खाप के नये सदस्यों को भी जोड़ते हुए लोगों को सामाजिक मुद्दों बारे अवगत करवाया। फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने गांव रामनगर, मौड़ी, मकड़ानी, मकड़ाना, टिकान कलां व ढाणी फोगाट में चौपाल कार्यक्रम में नए सदस्यों को खाप से जोड़ा।
अभियान के तहत खाप प्रधान सुरेश फौगाट व पदाधिकारियों ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर गांव के युवाओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली और अपने मित्रों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने का वादा किया। कार्यक्रम में बलराज फोगाट, किला सिंह, सचिव कुलदीप फोगाट, राजबीर सिंह, सोमबीर, रामपाल व नरेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।