फोगाट खाप नाराज- कहा, किसानों की वजह से नहीं बढ़ा नशा, करते हैं महिलाओं की इज्जत
चरखी दादरी, 13 दिसंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर आपत्ति जताते हुए फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि हरियाणा में नशा किसानों की वजह से नहीं बढ़ रहा। बल्कि किसान तो हर युवा और आमजन को नशे से दूर रहने के लिए बार-बार प्रेरित करते हैं। किसान और खाप पंचायतें महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करना जानती हैं। फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर खाप पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।
इसमें खाप पदाधिकारियों ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान व किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। इस दौरान खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि लड़कियों पर अत्याचार तो भाजपा सरकार में भी हुआ है। हमें वह दिन याद है जब दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय रेस्लरों को घसीटा गया था और उनके र्दुव्यवहार किया गया था। ऐसे नेताओं को इतने उच्च पद पर रहते हुए ऐसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा को जनता के बीच जाकर माफी मांगनी चाहिए, यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो विरोध होगा। वहीं अनशन कर रहे पंजाब के किसान नेताओं के बारे में बात करते हुए फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने पीएम के नाम एक चिट्ठी लिखी है और कहा है कि यह उनकी पहली और आखिरी चिट्ठी है।
आमरण अनशन पर बैठे पंधेर ने चिट्ठी में लिखा है कि उनकी मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पीएम होंगे। उन्होंने चिट्ठी पर अपने खून से अंगूठा भी लगाया है। सुरेश फोगाट ने कहा कि समय रहते यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं की गई तो देश में एक बड़ा आंदोलन होने की उम्मीद है।