For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फाइल ऊपर गई है कहना छोड़ दें अधिकारी, ऊपर तो भगवान है : हरविंद्र कल्याण

04:22 AM Jan 19, 2025 IST
फाइल ऊपर गई है कहना छोड़ दें अधिकारी  ऊपर तो भगवान है   हरविंद्र कल्याण
करनाल में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से चर्चा करते विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण। -हप्र
Advertisement

करनाल, 18 जनवरी (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने शनिवार को लघु सचिवालय में सीएम अनाउसमेंट, पंचायती राज, एनएचआई, रेलवे तथा घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते नगरपालिका के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंडिंग कार्य को जल्द शुरू करवाए और अंडर प्रोसेस कार्य को जल्द पूरा करवाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों का सीधा लाभ मिले और उनकी मूलभूत जरूरतें पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी फाइल ऊपर गई है, यह कहना छोड़ दें क्याेंकि ऊपर तो केवल भगवान है, बल्कि ये कहेें कि फाइल संबंधित अधिकारी के पास मुख्यालय गई है। अधिकारियों का दायित्व केवल फाइल को मुख्यालय भेजना ही नहीं बल्कि उसे गंभीरता से फॉलो करना भी है। अगर किसी कार्य में दिक्कत आती है तो इसकी सूचना मुझे दे सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि सरकार का पैसा आम जनता का है हमारा नहीं, हम तो केवल कस्टोडियन हैं; अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और अपने काम को संजीदा तरीके से अंजाम दें। हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझें कि हमारे माध्यम से जनता के काम हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement