For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फरीदाबाद में लगेगी भाजपा की जीत की हैट्रिक : कृष्णपाल गुर्जर

09:30 AM May 02, 2024 IST
फरीदाबाद में लगेगी भाजपा की जीत की हैट्रिक   कृष्णपाल गुर्जर
तिगांव क्षेत्र के गांव बड़ौली में आयोजित सभा में मंचासीन भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 1 मई (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ौली में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गुर्जर का पगड़ी बांधकर सम्मान किया। भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के दस वर्षों के शासनकाल मेें हुए अभूतपूर्व विकास कार्यो के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, उससे स्पष्ट है कि देश में और फरीदाबाद में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग मोदी जी की नीतियों में अपनी आस्था जता रहा है, लोग देश को मजबूत हाथों में सौंपने का मन बना चुके है और केवल नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे व्यक्ति है, जो भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा कर सकते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज दोराहे पर खड़ी है, उसके अपने ही घर के सदस्य एकजुट नहीं है भला वह देश को कैसे संभालेगी। उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि वह पहले अपने परिवार ठीक करें, देश की चिंता न करें, देश को मोदी संभाल लेंगे। गुर्जर ने कहा भाजपा के दस वर्षों के शासनकाल में गरीब, दलित, पिछड़े, किसान, कमेरे वर्ग सहित छत्तीस बिरादरी के हितों के लिए कार्य किए गए, अनेकों ऐसी योजनाएं क्रियान्वित हुई है, जिसका लाभ हर वर्ग उठा रहा है। मोदी सरकार ने बिचौलियों की दुकान बंद करके हर विभाग में पारदर्शिता लाने का काम किया हैए यही कारण है कि आज समूचा सरकारी तंत्र ऑनलाईन हो गया है और बिलौचिये और दलाल के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, हरी चंदीला मास्टर, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, शील चंदीला, श्याम सिंह सरपंच, हरकिशन चंदीला, सतपाल चंदीला, राजेंद्र बैंसला, नेपाल बैंसला, लीलू चंदीला, किशन शर्मा, संजय भाटी, हरेंद्र भाटी, विजयपाल, जगगी मास्टर, रामपाल सरपंच, राजेंद्र चंदीला, संदीप चंदीला, नेत्रपाल चंदीला, निरंजन सरपंच, भरता चंदीला, रविन्द्र त्यागी, राकेश नरवत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×