फरियादियों की शिकायत सुन मामले का जल्द करें निवारण
पानीपत, 11 जनवरी (हप्र) : एसपी लोकेंद्र सिंह ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में अपराध व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली। मीटिंग में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम यूनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। एसपी लोकेंद्र सिंह ने इस दौरान थाना व चौकी में फरियादियों की सुनवाई सुनिश्चित करने, नशा तस्करी पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनें और मामले का त्वरित व निष्पक्ष निवारण किया जाए। इसके साथ ही पीड़ित की शिकायत चाहे ऑनलाइन, ऑफलाइन या उच्च अधिकारियों के कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई हो, उस पर त्वरित उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का उचित तरीके से निपटारा किया जाए ताकि आमजन का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे। मीटिंग में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी व नरेंद्र सिंह और सभी थाना प्रबंधक, क्राइम यूनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बैठक के दौरान अधिकारियों को ई-साक्ष्य, ई-सम्मन व ई-चालान एप के बारे में जानकारी देकर पुलिस कार्यप्रणाली में इसका उपयोग सटीकता से करने के निर्देश दिए।