मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फंड का उपयोग पूरी ईमानदारी और निगरानी से करें ग्राम पंचायतें : नीना मित्तल

04:39 AM Jan 07, 2025 IST
राजपुरा की विधायक नीना मित्तल गांवों की पंचायतों को विकार्स कार्यों के लिये चेक वितरित करते हुये।-निस

राजपुरा, 6 जनवरी (निस) : पंजाब सरकार गांवों में शहरी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के लिए अनुदान बांट रही है। उपरोक्त विचार राजपुरा हलके की विधायक नीना मित्तल ने करीब एक दर्जन गांवों की ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चेक वितरित करते हुए व्यक्त किये। विधायक ने गांव में पानी की सप्लाई के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट जारी कर खराजपुर गांव की मांग पूरी की। उन्होंने पशु मेला योजना के लिए ग्राम खालौर पंचायत को 75,000 रुपये, रामपुर खुर्द को 75,000 रुपये, गुरदित्तपुरा को 75,000 रुपये, मनौली सूरत को 75,000 रुपये, खासपुर को 75,000 रुपये, चंदूमाजरा को 75,000 रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर गलियों व नालियों के लिए 7 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई।

Advertisement

विधायक नीना मित्तल ने सभी पंचायतों को इन फंडों का उपयोग पूरी ईमानदारी व सतर्कता से करने तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी किए जा रहे फंड से काम को समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए ताकि अन्य फंडों की भी व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीप सिंह अलुना, ब्लॉक अध्यक्ष मेजर सिंह बख्शीवाला, दिनेश मेहता, ब्लॉक अध्यक्ष जसविन्दर सिंह लाला, सरपंच जसवंत सिंह नैना, सरपंच जलिन्दर सिंह मनोली सूरत, गुरवीर सराओ, अमरिन्दर सिंह मिरी, हरजीत सिंह नट्टियां, धनवंत सिंह और विभिन्न गांवों के सरपंच व पंच मौजूद थे।

 

Advertisement

Advertisement